उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून स्थानान्तरण हिल दर्पण

उत्तराखंड…इस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन ने राजस्व विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित तबादलों को अंजाम देते हुए भूलेख अधिष्ठान में कार्यरत राजस्व उप निरीक्षकों (लेखपाल व पटवारी संवर्ग) के बंपर तबादले कर दिए हैं। राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल 22 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिनमें 18 लेखपाल और 4 पटवारी शामिल हैं।

जारी आदेश के तहत राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल संवर्ग) के विनोद कुमार को विकासनगर से ऋषिकेश, अरूण कुमार को विकासनगर से ऋषिकेश, मानव चन्द मुण्डेफी को विकासनगर से डोईवाला, मन्जू चौहान को विकासनगर से देहरादून, जितेन्द्र कुमार को विकासनगर से देहरादून, संजय वर्मा को विकासनगर से देहरादून, कुलदीप गैरोला को देहरादून से ऋषिकेश, सत्यप्रकाश को देहरादून से डोईवाला, कुंवर सिंह को देहरादून से डोईवाला भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण!... एक्शन मोड में प्रशासन, गरजेगा बुलडोजर

जबकि  रविकान्त धानिया को देहरादून से डोईवाला, मेजर सिंह चौहान को देहरादून से विकासनगर, रोहित कुमार शाह को देहरादून से विकासनगर, नीरजकांत को डोईवाला से विकासनगर,  पंकज शर्मा को डोईवाला से विकासनगर, प्रदीप सिंह को डोईवाला से देहरादून, सुधीर सैनी को ऋषिकेश से विकासनगर, जयपाल सिंह रावत को ऋषिकेश से विकासनगर और रिजवान हसन को ऋषिकेश से देहरादून स्थानांतरित किया गया है।इसी तरह राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी संवर्ग) के तबादले भी हुए हैं। जिनमें प्रदीप सिंह को कालसी से चकराता, जयकृष्ण को चकराता से कालसी, शिवानी को कालसी से चकराता और कमलेश शर्मा को चकराता से कालसी स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हादसा...मां की आंखों के सामने डूबे दो बेटे, मचा कोहराम

जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्थानान्तरित राजस्व उप निरीक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त कर नई तहसीलों में योगदान सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही संबंधित उप जिलाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिन कर्मचारियों ने किसी एक हल्का या क्षेत्र में तीन वर्षों से अधिक का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है, उनका स्थानान्तरण स्थानीय स्तर पर नियमानुसार किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग का अलर्ट...प्रशासन सतर्क, इस जिले में सोमवार को स्कूल बंद
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में