उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

उत्तराखंड…. अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है और गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, पुलिस ने गिरोह के पास से चोरी की 18 बाइकें भी बरामद की हैं। हालांकि, एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

मंगलवार को गंगनहर कोतवाली में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलेभर की पुलिस को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में मंगलवार सुबह गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि लाठरदेवा-पनियाला तिराहे के पास दो संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ खड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टल्ली गार्ड का तांडव!... फायरिंग से फैलाई दहशत, भाजपा नेता पर हमला, भीड़ ने धुना

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़ लिया और पूछताछ की। पहले तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपियों ने बताया कि उनका नाम सचिन और मोनू है, और मोनू के जरिए उनकी मुलाकात गौरव से हुई थी। इसके बाद ग्रुप में अंकित भी शामिल हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  जागरण में डीजे पर हंगामा... पुलिस कर्मियों से मारपीट, वर्दी भी फाड़ी,

एसएसपी के अनुसार, इन चारों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करने की योजना बनाई थी। इसके बाद उन्होंने हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर और हरियाणा से बाइकें चुराई। पुलिस ने मोनू, सचिन और गौरव की निशानदेही पर रुड़की के शक्ति विहार कॉलोनी स्थित एक खंडहर से 16 चोरी की बाइकें बरामद कीं। हालांकि, आरोपी अंकित का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मोनू और सचिन निवासी टोडा कल्याणपुर, रुड़की, और गौरव निवासी गांव गोधना, थाना पुरकाजी, जिला मुज्जफरनगर (हाल सलेमपुर महदूद, थाना हरिद्वार) शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, फरार आरोपी अंकित निवासी सोसायटी रोड, केशवनगर, लक्सर की तलाश जारी है। पुलिस इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम ने लिया यू-टर्न... झमाझम बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क

इस दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एएसपी कुश मिश्रा, सीओ नरेंद्र पंत, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और एसएसआई आनंद मेहरा भी मौजूद थे। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने गंगनहर कोतवाली पुलिस की सराहना की और गिरोह का खुलासा करने के लिए पुलिस को 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में