उत्तराखंड के गढवाल मंडल के पौड़ी जिले में एसएसपी ने कई दरोगाओं के तबादले किए हैं। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने पुलिस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट जारी कर दी है। इस आदेश के तहत 27 उपनिरीक्षकों को उनके मौजूदा पदों से हटाकर नई तैनातियों के लिए आदेशित किया गया है।
आदेश के अनुसार:
- उपनिरीक्षक जयपाल चौहान को कोतवाली कोटद्वार से थाना प्रभारी यमकेश्वर बनाया गया है।
- थाना प्रभारी यमकेश्वर उमेश कुमार को कोटद्वार कोतवाली भेजा गया है।
- उपनिरीक्षक रियाज अहमद को थाना प्रभारी पैठाणी से सतपुली भेजा गया है।
- लोकेंद्र बहुगुणा को पुलिस लाइन पौड़ी से कोतवाली श्रीनगर भेजा गया है।
- उपनिरीक्षक सुनील रावत को थाना प्रभारी पैठाणी बनाया गया है।
- उपनिरीक्षक अमित सैनी को चौकी सबदरखाल से प्रभारी चौकी दुधारखाल बनाया गया है।
- उपनिरीक्षक विजय सैलानी को बाजार चौकी प्रभारी से धारी चौकी प्रभारी बनाया गया है।
- उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को कोतवाली कोटद्वार से रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी दुग्गडा बनाया गया है।
- उपनिरीक्षक प्रद्युमन को चौकी प्रभारी दुगड्डा से बाजार चौकी प्रभारी श्रीनगर बनाया गया है।
- उपनिरीक्षक उत्तम रमोला को पौड़ी पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रामझूला बनाया गया है।
- उपनिरीक्षक पंकज कुमार को पुलिस लाइन पौड़ी से पुलिस चौकी नैनी डांडा भेजा गया है।
- उपनिरीक्षक भावना भट्ट को नैनी डांडा से कोतवाली श्रीनगर भेजा गया है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सभी तबादले रूटीन ट्रांसफर हैं और सभी अधिकारियों को तत्काल अपनी नई तैनाती में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।