उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून स्वास्थ्य हिल दर्पण

उत्तराखंड…स्वास्थ्य ‌विभाग को मिले इतने सीएचओ

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 117 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) मिल गए हैं। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने प्रतीक्षा सूची से चयनित इन अधिकारियों की सूची विभाग को सौंप दी है। इन सीएचओ को जल्द ही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तैनात किया जाएगा, और इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना और प्रत्येक नागरिक को बेहतर इलाज मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  आदेश का नहीं पालन!... हाईकोर्ट हुआ सख्त, इन अफसरों को अवमानना नोटिस

डॉ. रावत ने बताया कि राज्य के वेलनेस सेंटरों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए एचएनबी विश्वविद्यालय से और सीएचओ की मांग की गई थी। इस पर विश्वविद्यालय ने प्रतीक्षा सूची से चयनित 117 अधिकारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी। चयनित अधिकारियों में अल्मोड़ा और हरिद्वार से 16-16, बागेश्वर और चमोली से 7-7, देहरादून और नैनीताल से 15-15, पिथौरागढ़ और टिहरी से 12-12, उधमसिंह नगर से 6, उत्तरकाशी से 5, रुद्रप्रयाग से 4, और चंपावत से 2 सीएचओ का चयन किया गया है। इन चयनित अधिकारियों की जल्द तैनाती जिलावार रिक्त पदों के सापेक्ष की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बोले सीएम धामी... तीन सालों में जनहित में उठाए साहसिक कदम

इसके पहले विभाग ने 1683 पदों में से 1515 सीएचओ की तैनाती कर दी थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों का चयन नर्सिंग अधिकारी के पद पर हो जाने के कारण सीएचओ के कुछ पद खाली हो गए थे। इन खाली पदों को भरने के लिए विश्वविद्यालय से और सीएचओ की सूची मांगी गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  दसवीं पास निकला ठगों का ट्रेनर!...करोड़ों में होता था लेन-देन, ऐसे शिकार बनाता था गिरोह

डॉ. रावत ने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य वेलनेस सेंटरों पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की शत-प्रतिशत नियुक्ति करना है, ताकि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांचें आसानी से की जा सकें।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में