उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून स्वास्थ्य हिल दर्पण

उत्तराखंड… सरकार का इन चिकित्सकों को बड़ा तोहफा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएससी) के चिकित्साधिकारियों को बड़ी राहत दी है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी कर चिकित्साधिकारियों को एसडी एसीपी (Senior Division Assured Career Progression) का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह लाभ 2016 और 2019 में जारी शासनादेशों के प्रावधानों के अनुसार दिया जाएगा और इसकी प्रक्रिया स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर पूरी की जाएगी।

चिकित्सा अधिकारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एसडी एसीपी का लाभ देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत कुल 196 पद स्वीकृत किए गए हैं। इनमें लेवल 11 के 70 पद हैं, जिनका ग्रेड पे 5400 रुपये है। लेवल 12 में 56 पद शामिल हैं, जिनका ग्रेड पे 6600 रुपये है। लेवल 13 में दो श्रेणियां हैं, जिनमें 27 पद 7600 रुपये और 43 पद 8700 रुपये ग्रेड पे के हैं। इस फैसले से बड़ी संख्या में चिकित्सकों को आर्थिक और पदोन्नति का लाभ मिलेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस में बड़ा फेरबदल....अब नए हाथों में थानों-चौकियों की जिम्मेदारी, देखिए पूरी सूची

इस निर्णय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की असली ताकत हमारे डॉक्टर हैं, जो ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों के बावजूद समर्पित रूप से काम कर रहे हैं। चिकित्सकों को एसडी एसीपी का लाभ मिलने से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि उनकी सेवा भावना में भी वृद्धि होगी। सरकार हमेशा अपने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ खड़ी है और उनके हितों का ध्यान रखेगी।

यह भी पढ़ें 👉  फिर मंडराया वायरस का खतरा... बर्ड फ्लू पर पहरा, कोरोना जैसी सतर्कता

यह लाभ उस लंबित मांग का परिणाम है, जो प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के चिकित्साधिकारियों ने लंबे समय से उठा रहे थे। सामान्यत: एसीपी योजना सरकारी कर्मचारियों को नियमित अंतराल पर वेतन वृद्धि या वित्तीय उन्नयन देती है, खासकर जब पदोन्नति संभव न हो। अब उत्तराखंड सरकार ने इस योजना को लागू कर चिकित्सकों को उनकी सेवा के उचित मूल्यांकन और प्रोत्साहन का अवसर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ‘गैंगस्टर क्लीनअप’... फायरिंग, लूट और खौफ के चार चेहरे गिरफ़्तार
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में