उत्तराखंड शासन से एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय सामने आया है। हाल ही में चंपावत के जिलाधिकारी पद से स्थानांतरित हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नवनीत पांडे को अब मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे पूर्व में मिली अपर सचिव, कार्मिक विभाग की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे।
मंगलवार देर शाम शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए। श्री पांडे को यह नई जिम्मेदारी उनकी विशिष्ट कार्य संस्कृति और ईमानदार छवि को देखते हुए सौंपी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना के अनुरूप चंपावत को एक मॉडल जिला के रूप में विकसित करने की योजना को प्रभावी ढंग से राज्य स्तर पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह नियुक्ति की गई है।
ज्ञात हो कि चंपावत जिले में जिलाधिकारी के रूप में कार्यकाल के दौरान नवनीत पांडे ने योजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय कार्य किया था। अब मुख्यमंत्री कार्यालय में रहते हुए वे मॉडल जिले से संबंधित कार्यों और समस्याओं को शासन स्तर पर तेजी से निपटाने में योगदान देंगे।