उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में 19 अगस्त से मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है, जो 22 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र को लेकर पहले ही 11 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया था।
मॉनसून सत्र से पहले उत्तराखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद यह पद खाली चल रहा था, जिस कारण राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं हो रही थीं। लेकिन 13 अगस्त की शाम इन अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी सत्र के दौरान संसदीय और विधायी प्रश्नों के उत्तर देने तथा मुख्यमंत्री से संबंधित विभागीय मामलों का प्रतिनिधित्व करने के लिए सुबोध उनियाल को अधिकृत किया है।
इस नई जिम्मेदारी के साथ सुबोध उनियाल अब विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की तरफ से विभिन्न मुद्दों पर जवाब देने और सदन की कार्यवाही को संचालन में अहम भूमिका निभाएंगे।