उत्तराखंड में निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब सहकारिता चुनाव के सफल और विवाद रहित आयोजन के लिए सहकारिता विभाग ने जिम्मेदारियों का निर्धारण करना शुरू कर दिया है। चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने नैनीताल जिले में तहसील स्तर पर गतिविधियों की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
जिला प्रशासक और निबंधक, डीएस नपल्च्याल ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और विवाद से बचने के लिए आठ ब्लाकों में सहायक विकास अधिकारियों को ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही, तहसील स्तर पर अपर जिला सहकारी अधिकारी को भी ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
श्री नपल्च्याल ने यह भी कहा कि इन नियुक्तियों का उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाना है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सहकारिता विभाग चुनाव को शांतिपूर्वक और बिना किसी विवाद के संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऑब्जर्वर की नियुक्ति से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चुनाव में किसी भी तरह की धांधली या अनियमितता न हो, और सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए।