उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। राजीव जैन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं। ईडी की इस कार्रवाई से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस छापेमारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि राजीव जैन पिछले तीन वर्षों से अस्वस्थ होने के कारण संगठन में सक्रिय नहीं रहे और किसी पार्टी कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए। करन माहरा ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने की एक कोशिश है।
माहरा ने कहा, “हम पहले से ही अंदाजा लगा रहे थे कि इस बार नगर निकाय चुनाव से पहले किस कांग्रेस नेता के घर ईडी या सीबीआई की रेड पड़ेगी, और आज वह कयास सही साबित हुआ।” उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करके चुनावों में सुर्खियां बटोरने की कोशिश करती है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब ईडी जमीनों के दस्तावेजों की जांच करेगी, तब असलियत सामने आएगी कि किस सरकार के दौरान इन जमीनों की खरीद-फरोख्त की गई थी। करन माहरा ने कहा कि फिलहाल कांग्रेस पूरी तरह आश्वस्त है कि राजीव जैन अकेले दोषी नहीं पाए जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले राजीव जैन और उनकी बहन के घर पर हुई इस छापेमारी के बाद प्रदेश में सियासी माहौल गरमा गया है।