उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

उत्तराखंड…धामी मं‌त्रिमंडल ने लिए ये अहम फैसले

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड कैबिनेट की अहम बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें छह महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इस दौरान खासतौर पर महक क्रांति नीति को हरी झंडी दी गई है, जिसके पहले चरण में 91,000 लाभार्थियों के माध्यम से 22,750 हेक्टेयर भूमि पर अरोमैटिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।

डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि अब अरोमैटिक प्लांट्स की खेती पर सब्सिडी दी जाएगी। एक हेक्टेयर तक की खेती करने वालों को 80% और इससे अधिक भूमि पर 50% सब्सिडी मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  रजत जयंती पर चमकेगा उत्तराखंड...पीएम मोदी देंगे करोड़ों की सौगात

इसके अलावा, उत्तराखंड कारागार के ढांचे का पुनर्गठन भी मंजूर किया गया है, जिसमें कई नए पद शामिल होंगे। इनमें से 27 पद स्थायी होंगे, जबकि बाकी पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाएंगे।

सरकार ने 1872 ईडब्ल्यूएस भवनों के निर्माण के लिए अतिरिक्त 27 करोड़ रुपये जारी करने का भी फैसला लिया है। ये भवन रुद्रपुर में पीएम आवास योजना के तहत बनाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक और हादसा...घर की दीवार तोड़ आंगन में घुसा वाहन, महिला की मौत

दूरदर्शन के माध्यम से होने वाले प्रसारण के लिए शिक्षा विभाग के अंतर्गत आठ नए पदों को स्वीकृति दी गई है। यह एससीईआरटी टीवी चैनल के जरिए उन छात्रों के लिए लाभकारी होगा, जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पाते।

इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड राजकीय प्रारंभिक शिक्षा सेवा नियमावली के तहत विशेष शिक्षा के पदों पर सितंबर 2017 से मार्च 2019 तक दूरस्थ शिक्षा से डीएलएड पास युवाओं को भी आउटसोर्सिंग के जरिए अवसर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी...अचानक कोतवाली जा पहुंचे एसएसपी, मचा हड़कंप

राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के टीईटी अनिवार्य करने के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका भी दायर करने का निर्णय लिया है। साथ ही, दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने वाले लोगों को मिलने वाला अनुदान 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये करने की घोषणा भी की गई है।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में