उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून स्वास्थ्य

उत्तराखंड…..डेंगू के डंक ने बढ़ाई टेंशन, स्वास्थ्य महकमे को सतर्कता के निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है। साथ ही, जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष डेंगू संक्रमण को नियंत्रण में रखा गया है, लेकिन सावधानी बरतना अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में प्रदेश के कुछ हिस्सों में डेंगू संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसी संदर्भ में, सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इस विभाग में सहायक निबंधकों को मिली नियुक्ति

मंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन और रेखीय विभागों के साथ मिलकर डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जनपद स्तर पर माइक्रोप्लान तैयार करें और प्रत्येक नगर व वार्ड में जनजागरूकता अभियान चलाएं। इसके साथ ही, निरंतर मॉनिटिरिंग भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी से अवैध सम्बन्ध...पति ने जिंदा गाड़ा योगा टीचर, ऐसे खुला राज

डॉ. रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अप्रैल से ही घर-घर जाकर डेंगू लार्वा नष्ट करने और जनजागरूकता अभियान शुरू कर दिया था। अब तक 24,16,624 घरों का सर्वे किया गया है और 7,37,316 घरों में डेंगू लार्वा नियंत्रण की कार्रवाई की गई है।

उन्होंने जनता से अपील की कि भले ही प्रदेश में डेंगू नियंत्रण में है, लेकिन बरसाती मौसम को देखते हुए अगले दो महीनों तक सभी लोग सतर्क रहें और अपने आस-पास डेंगू के लार्वा को पनपने से रोकें।

यह भी पढ़ें 👉  खाकी पर फिर हमला...आरोपी को भीड़ ने छुड़ाया; FIR दर्ज

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जनपदों में सोर्स रिडक्शन गतिविधियां, फॉगिंग, इनडोर स्पेस स्प्रे, और अंतर्विभागीय समन्वय बैठकें आयोजित करने के निर्देश पहले ही दे दिए थे। सभी प्रयासों को ध्यान में रखते हुए, डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में