उत्तराखंड में निकाय चुनावों में हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपनी संगठनात्मक मजबूती पर ध्यान केंद्रित किया है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने एससी एसटी प्रकोष्ठ के लिए मदनलाल को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। यह निर्णय ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी किए गए पत्र के माध्यम से लिया गया, जिसमें बताया गया कि दर्शन लाल की जगह अब मदनलाल इस महत्वपूर्ण पद पर कार्य करेंगे।
निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी में बदलाव की लहर चल रही है। चुनावी परिणामों के बाद पार्टी ने अपनी रणनीति को फिर से आकार देना शुरू किया है। मदनलाल को इस पद पर नियुक्त करने के साथ ही पार्टी ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि वह संगठन को पुनः मजबूत करने के लिए कृतसंकल्पित है।
गौरतलब है कि चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, जिससे पार्टी के कई नेता हार का सामना करने के साथ ही टिकट न मिलने पर बीजेपी में शामिल हो गए। इसके साथ ही पार्टी संगठन पर कई गंभीर आरोप भी लगे। इन परिस्थितियों के बीच कांग्रेस अब संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में सक्रिय हो गई है, और पार्टी नेताओं को नई जिम्मेदारियों से नवाजा जा रहा है।