उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

उत्तराखंड…समान नागरिकता पर सीएम का बड़ा बयान, इस माह होगी लागू

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि प्रदेश में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और राज्य जल्द ही आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला प्रदेश बन जाएगा।

सचिवालय में उत्तराखंड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यूआईआईडीबी) की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार अपने संकल्प के अनुसार समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठा चुकी है। उन्होंने बताया कि मार्च 2022 में नई सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सड़कों में गड्ढे... जगह-जगह अधूरे निर्माण कार्य, चढ़ गया आयुक्त का पारा

इस विशेषज्ञ समिति का नेतृत्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई ने किया था। समिति की रिपोर्ट के आधार पर 7 फरवरी 2024 को राज्य विधान सभा से समान नागरिक संहिता विधेयक 2024 पारित किया गया, और राष्ट्रपति की सहमति के बाद 12 मार्च 2024 को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड 2024 अधिनियम की नियमावली भी तैयार कर ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अटकलों पर विराम... नवीन वर्मा भाजपा में शामिल, चर्चाओं का बाजार गर्म

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समान नागरिक संहिता के प्रावधानों को लागू करने के लिए सभी कार्मिकों का समुचित प्रशिक्षण दिया जाए और आवश्यक आधारभूत सुविधाएं जुटाई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन किया जाए ताकि जनसामान्य को सुविधा मिल सके। इसके अलावा, एक पोर्टल और मोबाइल एप भी तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से पंजीकरण, अपील आदि की सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...केदारनाथ मंदिर में अशिष्ट हरकत, वीडियो वायरल

धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता उत्तराखंड के लिए एक नया कदम होगा जो विशेष रूप से देवभूमि की महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के नए द्वार खोलेगा। यह कानून राज्य की जनता को समान अधिकार और न्याय देने में मदद करेगा, और समाज में समरसता व विकास को बढ़ावा देगा।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में