उत्तराखंड के आगामी निकाय चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी प्रत्याशी सूची जारी कर दी है, लेकिन हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद को लेकर भाजपा में अभी भी संशय बरकरार है। जहां कांग्रेस ने इस सीट पर ललित जोशी को प्रत्याशी घोषित किया है, वहीं भाजपा मजबूत और जीताऊ प्रत्याशी की तलाश में है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में पार्टी की बैठकों का सिलसिला जारी है, जिसमें कई नामों पर विचार किया जा रहा है। पार्टी का ध्यान इस बात पर है कि मेयर पद के प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद भीतराघात की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके चलते यह संभावना जताई जा रही है कि भाजपा पूर्व मेयर के नाम पर ही भरोसा जता सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा शनिवार रात 12 बजे तक मेयर पद के प्रत्याशी का नाम घोषित कर सकती है, और साथ ही पार्टी अपने पार्षदों के नामों की घोषणा भी आज कर सकती है।