उत्तराखंड में वीवीआईपी दौरे से जुड़ी एक भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर फैलाने के मामले में प्रेमनगर पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के लेटरहेड पर वायरल हुए एक फर्जी पत्र के संबंध में की गई।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पत्र तेजी से प्रसारित हो रहा था, जिसमें दावा किया गया था कि देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने वाले देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों को अतिरिक्त अंक (ग्रेस मार्क्स) दिए जाएंगे।
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव सुभाषित ने इस पर आपत्ति जताते हुए प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पत्र पूरी तरह कूटरचित है और संस्थान की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किया गया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


