उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड… इस जिले में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस में एक अहम निर्णय लिया गया है, सिपाहियों की कमी के कारण जनपद टिहरी गढ़वाल के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने  चारधाम यात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। यह निर्णय खासतौर पर आगामी चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लिया गया है।

टिहरी गढ़वाल, जो चारधाम यात्रा के मार्ग में महत्वपूर्ण जिला है, यहां से गंगोत्री, यमुनोत्री और श्रीनगर के लिए यात्रा का रूट जाता है। ऐसे में, यात्रियों और वाहनों के प्रवाह को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस की भूमिका अहम है। चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है, और इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान ने सभी सिपाहियों की छुट्टियां अग्रिम आदेश तक रद्द कर दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खूनी संग्राम... भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, भड़का आक्रोश

इस फैसले के तहत, पुलिस कप्तान ने यह स्पष्ट किया है कि कोई भी इंस्पेक्टर या प्रभारी बिना उनकी अनुमति के किसी भी सिपाही को छुट्टी नहीं देंगे। हालांकि, आकस्मिक कारणों के लिए छुट्टी की अनुमति दी जा सकती है, लेकिन इसके लिए सिपाही को पूरी डिटेल और कारण स्पष्ट करना होगा। पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने कहा कि उनकी कोशिश है कि इस बार चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं बेहतर हो, और पुलिस कर्मियों की कमी के बावजूद यात्रा को व्यवस्थित किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासन की बड़ी कार्रवाई... बनभूलपुरा में नजूल भूमि से हटाया अतिक्रमण

चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है, जिसमें यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। इन धामों के रास्ते टिहरी जिले से होकर जाते हैं, जो यात्रा मार्ग में एक महत्वपूर्ण जिले के रूप में काम आता है। इसके बाद, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट क्रमशः 2 और 4 मई को खुलेंगे। इन चारों धामों के दर्शन करने के लिए लाखों तीर्थयात्री हर साल उत्तराखंड आते हैं, जिससे पुलिस के लिए यात्रा के दौरान यात्री वाहनों और अन्य व्यवस्थाओं को संभालना एक बड़ी चुनौती होती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए सीएम धामी की बड़ी घोषणा

चूंकि यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ-बदरीनाथ धामों तक पहुंचने के रास्ते टिहरी जिले से होकर जाते हैं, इस बार यात्रा व्यवस्था और पुलिस सुरक्षा को लेकर टिहरी पुलिस की जिम्मेदारी पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है। पुलिस कप्तान ने अपने इस निर्णय से यह सुनिश्चित किया है कि यात्रा के दौरान कोई भी व्यवधान न हो और तीर्थयात्रियों को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में