उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

उत्तराखंड कैबिनेट… इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र से पहले बुधवार को धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिया गया।

बैठक में राज्य सड़क सुरक्षा नीति 2025 को मंजूरी दी गई, साथ ही वनाग्नि प्रबंधन नीति के तहत वन पंचायतों और मंगल दलों को प्रोत्साहन राशि देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। इसके अलावा, लैंड बैंक बनाने की स्वीकृति दी गई, जिसके तहत दो टाउनशिप के लिए लैंड बैंक तैयार किया जाएगा, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में सुनियोजित टाउनशिप विकसित करने के उद्देश्य से।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खौफनाक वारदात... नशे में धुत पति ने पत्नी को बेरहमी से मार डाला!

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर, धामी सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। इसके तहत पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों की जांच को सरल बनाने के लिए एआरटीओ के 11 नए पद सृजित करने का प्रस्ताव रखा गया है, जिनमें 50 प्रतिशत पद पदोन्नति से और 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। इसके साथ ही, सरकार पर्वतीय मार्गों पर अनुबंधित बस परमिट को खत्म करने की योजना बना सकती है, और परिवहन निगम अपनी बसें संचालित करेगा, जिसके लिए नई बसों की खरीद की जाएगी। इस फैसले पर कैबिनेट जल्द ही निर्णय लेगी।

यह भी पढ़ें 👉  धरती कांपी, आसमान बरसा...पहाड़ दरके, सड़कें टूटी, उत्तराखंड फिर सहमा

इसके अतिरिक्त, सड़क सुरक्षा नीति और एक्ट पर भी कैबिनेट में विचार किया गया, जो विधानसभा पटल पर रखा जाएगा। इसके तहत हर दुर्घटना की गहन जांच की जाएगी और हादसे के कारणों के आधार पर संबंधित विभागों और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जैसे खराब सड़क और सुरक्षा उपायों के लिए लोक निर्माण विभाग, ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों के लिए स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिस, ओवरलोडिंग और अनफिट वाहनों के मामलों में परिवहन विभाग जिम्मेदार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार का निर्दयी हमला...मासूम की जान ले ली, गांव में दहशत

कैबिनेट की बैठक में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, भू-कानून में संशोधन और पेपरलेस व वर्चुअल रजिस्ट्री का प्रस्ताव भी चर्चा के लिए रखा जा सकता है। इन निर्णयों से राज्य की कानून व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और विकास को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में