उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

उत्तराखंड…इन बड़े प्रस्तावों पर धामी मंत्रिमंडल की मुहर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। ये प्रस्ताव राज्य प्रशासन को अधिक दक्ष, पारदर्शी और आगामी बड़े आयोजनों के लिए तैयार करने की दिशा में अहम माने जा रहे हैं।

इन प्रस्तावों में आगामी अर्धकुंभ मेले की तैयारियों के लिए पदों की स्वीकृति, शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य नियमावली में संशोधन और ई-स्टैंप प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बदलाव शामिल हैं। इसके अलावा, बैठक में कार्मिकों के स्थानांतरण और विभिन्न विभागीय विषयों पर भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाला...एक्शन में धामी सरकार, एसआईटी जांच के आदेश

हरिद्वार में वर्ष 2027 में जनवरी से अप्रैल के बीच आयोजित होने वाले अर्धकुंभ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में कैबिनेट ने मेलाधिष्ठान कार्यालय में कुल 82 पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इनमें 9 स्थायी, 44 अस्थायी और 29 आउटसोर्स पद शामिल हैं। इन नियुक्तियों से मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Dry Day घोषित...यहां इन तीन तिथियों पर बंद रहेंगे मदिरालय

राज्य में स्टांप शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को और पारदर्शी तथा सरल बनाने के उद्देश्य से कैबिनेट ने ई-स्टैंप प्रणाली में महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी दी है। अब ‘कस्टम बॉन्ड’ जैसे गैर-पंजीकरण योग्य अनुच्छेदों को भी ई-स्टैंपिंग व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। इससे सीमा शुल्क से जुड़े दस्तावेजों पर स्टांप शुल्क का डिजिटल भुगतान संभव हो सकेगा, जिससे व्यापारियों और करदाताओं को सुविधा मिलेगी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EODB) को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  राहत भरी खबर...इन अस्पतालों में बनेंगे विश्राम गृह, ये भी मिलेगी सुविधा

उत्तराखंड राज्य शैक्षिक (अध्यापन संवर्ग) राजपत्रित सेवा नियमावली, 2022 के अंतर्गत प्रधानाचार्य पद से संबंधित नियमों में संशोधन को भी कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। इसमें नियम 5 (भर्ती का स्रोत), नियम 6 (आयु) और नियम 8 (अनिवार्य शैक्षिक/प्रशिक्षण योग्यता) में संशोधन किया गया है। इन बदलावों से पदोन्नति, चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सकेगा।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में