उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक… सीएम धामी के नेतृत्व में लिए कई अहम फैसले

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 17 प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें से एक अहम निर्णय था उत्तराखंड आंदोलन और सांस्कृतिक विरासत के इतिहास को कक्षा 6 से 8 तक की पाठ्यक्रम में शामिल करने का। इस निर्णय से छात्रों को राज्य के इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया कि कक्षा 10 के बाद जो छात्र तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करते हैं, उन्हें कक्षा 12 के समकक्ष माना जाएगा। वहीं, चीनी मिलों के लिए गन्ने की कीमत में मामूली वृद्धि करते हुए अगेती गन्ना का मूल्य 375 रुपये प्रति कुंतल और सामान्य प्रजाति का मूल्य 365 रुपये प्रति कुंतल तय किया गया। हालांकि, गन्ने के समर्थन मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रिंग सेरेमनी में हंगामा... दूल्हे के सामने दुल्हन के साथ हुई अजीब हरकत, टूट गया रिश्ता!

मंत्रिमंडल ने उप महानिरीक्षक और अधीक्षक कारागार की नियमावली को भी पास किया, साथ ही भारतीय न्याय संहिता के तहत नियमों को अनुमोदन भी प्रदान किया। इसके अलावा, प्रदेश की नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई, जिससे राज्य के विकास के लिए नई दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चौकी प्रभारी की लापरवाही!... हो गया बवाल, एसएसपी का कड़ा एक्शन

ये महत्वपूर्ण फैसले भी

-राज्य कर्मियों के लिए शिथिलीकरण का लाभ एक बार मिलेगा। कुछ नियमावली में शिथिलीकरण की व्यवस्था है। ये सभी कर्मचारियों के लिए लागू हो गई है। 50% तक छूट।
-राज्य संपत्ति विभाग की समूह-क व समूह-ख की सेवा नियमावली को अनुमोदन।
-मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना लागू करने पर कैबिनेट की मंजूरी। स्वरोजगार के लिए 2 लाख रुपये तक मिलेंगे।
-पेंशन एवं हकदारी निदेशालय में कनिष्ठ सहायक के 13 पद सृजित करने पर।

-उत्तराखंड में यूपीएस लागू करने पर कैबिनेट की मंजूरी। जो कर्मचारी चाहेंगे, वो इसमें आ सकेंगे।
-स्टाम्प व निबंधन विभाग में 213 से बढ़कर पड़ 240 हुए।
-अपर पुलिस अधीक्षक उच्चतम वेतनमान की नियमावली को मंजूरी।
-ट्राउट प्रोत्साहन योजना मंजूर। 200 करोड़ की योजना। मत्स्य पालकों को 5 साल तक इनपुट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इन अफसरों को होली का तोहफा, मिली पदोन्नति

-कार्मिक : रिवोल्विंग फंड इस्तेमाल करने की नियमावली को मंजूरी।
– उधमसिंह नगर की प्रयाग फार्म की 1354 एकड़ भूमि इंडस्ट्री को दी जाएगी।
-एकीकृत स्वयं सहायता योजना। 2.3 करोड़ सीएलएफ के लिए।
-गौला, कोसी, दाबका नदियों में सुरक्षा एवं सीमांत शुल्क आदि को रिवाइस किया गया।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में