उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के चार जिलों में गन्ना विकास समितियों के अध्यक्ष और निदेशक पदों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। यह घोषणा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर की गई।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों में गन्ना समितियों से जुड़े पदों के लिए पार्टी ने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। यह निर्णय संगठनात्मक रणनीति और आगामी चुनावी तैयारियों के तहत लिया गया है।
मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी ने योग्य और सक्रिय कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाकर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया है। जल्द ही नामों की विस्तृत सूची जिलों को भेजी जाएगी और प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार कार्य शुरू करेंगे।
भाजपा का कहना है कि गन्ना समितियों में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की भागीदारी से किसानों से जुड़ी नीतियों को मजबूती मिलेगी और गन्ना उत्पादकों के हितों की रक्षा की जा सकेगी।