उत्तराखंड सरकार ने अपने सार्वजनिक अवकाशों की सूची में थोड़ा बदलाव किया है। पहले सरकार ने 30 दिसंबर 2024 को जारी आदेश में यह तय किया था कि **24 नवंबर 2025 (सोमवार)** को *गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस* के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
लेकिन अब सरकार ने इस फैसले में संशोधन करते हुए घोषणा की है कि यह अवकाश **24 नवंबर** की जगह **25 नवंबर 2025 (मंगलवार)** को होगा। इस दिन प्रदेश के अधिकतर शासकीय और अशासकीय कार्यालयों तथा स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी।
हालाँकि, उत्तराखंड सचिवालय, विधानसभा और वे कार्यालय जहाँ पाँच दिन का कार्य-सप्ताह होता है, इस छुट्टी में शामिल नहीं होंगे।


