उत्तराखंड में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में अवकाश घोषित कर दिया है।
इस संबंध में सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी किए गए संशोधित आदेश में कहा गया है कि अब पूरे प्रदेश के सभी राजकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान, अर्द्ध शासकीय संस्थान, निगम, परिषद, वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठानों में कामकाजी कर्मचारियों, कारीगरों, मजदूरों को मतदान का अवसर प्रदान करने के लिए सवेतन अवकाश दिया जाएगा।
इस दिन राज्य के सभी बैंक, कोषागार और उप कोषागार भी बंद रहेंगे। श्रम सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने भी इस आदेश की पुष्टि की है। कारखानों में यदि मतदान के दिन अवकाश नहीं है तो कर्मचारियों को सवेतन अवकाश मिलेगा। इसके साथ ही, अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में प्रबंधकों को यह सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपा गया है कि कर्मचारियों को मतदान का उचित अवसर मिल सके।