उत्तराखंड के ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी तीनों प्रमुख निगमों — उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL), पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (PTCUL) और उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVNL) — में शनिवार को विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक के दौरान बंपर प्रमोशन को मंजूरी दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने की, जिसमें कुल 27 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई।
बैठक में अपर सचिव ऊर्जा, अपर सचिव औद्योगिक विकास और तीनों निगमों के प्रबंध निदेशक भी मौजूद रहे। इस दौरान 30 जून 2026 तक की संभावित रिक्तियों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में खाली पदों के लिए पदोन्नति प्रक्रिया पूरी की गई।
**UPCL में 14 अधिकारियों को मिला प्रमोशन**
अधिशासी निदेशक (तकनीकी): संजय कुमार टम्टा
मुख्य अभियंता स्तर-1: बृजमोहन सिंह परमार, राजकुमार, दीवान सिंह खाती
मुख्य अभियंता स्तर-2: नरेंद्र सिंह बिष्ट, अमित कुमार, राहुल जैन
अधीक्षण अभियंता: विशाल सिंह राणा, विवेक राजपूत, अरुण कांत, मोहम्मद सलीम, प्रदीप कुमार पंत
उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन): जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार भाटिया
PTCUL में 10 अधिकारियों की पदोन्नति
मुख्य अभियंता स्तर-1: ईला चंद्र
मुख्य अभियंता स्तर-2: पंकज कुमार, मंत राम, ललित मोहन बिष्ट
अधीक्षण अभियंता: बलवंत सिंह, अशोक कुमार, संतोष वशिष्ठ, महेश रावत, प्रमोद कुमार ध्यानी
उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन): विवेकानंद
UJVNL में 3 अधिकारियों को मिली पदोन्नति
उप महाप्रबंधक (लेख): विनोद कुमार नैनवाल
महाप्रबंधक (लेख): नीरज जैन
महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक): राजेश चंद्र
ऊर्जा निगमों में लंबे समय से लंबित प्रमोशन प्रक्रिया को हरी झंडी मिलने से अधिकारियों में उत्साह है और शासन स्तर पर इसे सकारात्मक कदम माना जा रहा है।