उत्तराखण्ड देहरादून पदोन्नति हल्द्वानी

उत्तराखंड… 12 आईपीएस अफसरों को मिली पदोन्नति, नैनीताल एसएसपी भी शामिल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने कुल 12 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है, जिनमें पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ का नाम सबसे प्रमुख है। उन्हें अब सुपर स्केल यानी 17वें स्केल में पदोन्नति प्रदान की गई है। इसके साथ ही आईपीएस पीवीके प्रसाद को पुलिस महानिदेशक के 16वें स्केल में पदोन्नति दी गई है।

उत्तराखंड गृह सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत, राज्य के अन्य अधिकारियों को भी पदोन्नति दी गई है। खासतौर पर, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पद पर मुकेश कुमार और धीरेंद्र गुंज्याल को पदोन्नति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रेस्तरां में जुआ चौपाल!...पुलिस पहुंची तो मची भगदड़, लाखों की नगदी समेत 11 गिरफ्तार

पदोन्नति प्राप्त अन्य अधिकारियों में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पद पर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारियों, जन्मेजय प्रभाकर, सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, और योगेंद्र रावत को नियमित पदोन्नति दी गई है। साथ ही, प्रोफार्मा पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में सदानंद दाते और सुनील कुमार मीणा का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौतस्कर गिरफ्तार

इसके अलावा, प्रह्लाद सिंह मीणा, प्रीति प्रियदर्शनी और यशवंत सिंह को चयनमान वेतनमान प्रमोशन भी दिया गया है।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत, विभाग ने पहले से ही डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक आयोजित कर सभी औपचारिकताएं पूरी की थीं। इसके बाद, पदोन्नति के लिए एक्स कैडर पदों की सृजन की गई, जिससे ये 12 आईपीएस अधिकारी पदोन्नति का लाभ प्राप्त कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... स्वास्थ्य सेवाओं में बेतहाशा वृद्धि पर भड़के कांग्रेसी, जोरदार प्रदर्शन

इस संदर्भ में, आईजी कुमायूं रेंज, डॉ. योगेंद्र सिंह रावत द्वारा एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा और कमांडेंट 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, प्रीति प्रियदर्शिनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति मिलने पर उन्हें कंधे पर सितारे और कॉलर बैंड लगाकर शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर नैनीताल पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में