उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

‘उत्कर्ष 2025’ में बवाल… मंच पर अराजकता, हुड़दंग और मारपीट का वीडियो वायरल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी में शुक्रवार रात आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उत्कर्ष 2025’ के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने जबरन घुसकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्रों, सुरक्षाकर्मियों और यूनिवर्सिटी कर्मचारियों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रात करीब 9 बजे जब कार्यक्रम का रंगारंग सत्र चल रहा था, तभी कुछ युवक जबरन प्रवेश कर मंच पर चढ़ गए और कलाकारों से बदसलूकी करने लगे। जब सुरक्षा कर्मचारी, बाउंसर और प्रबंधन से जुड़े लोग स्थिति को संभालने पहुंचे, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... भाजपा की संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया तेज

इस हमले में 6 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 4 छात्र शामिल हैं। यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों – डॉ. सुमित कुमार और तेजपाल पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उनके सिर और कंधे की हड्डियां टूट गईं।

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव समित चौहान ने पिरान कलियर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि घटना की शुरुआत निशांत कश्पय नामक युवक द्वारा मंच पर चढ़ने और कलाकारों से बदसलूकी करने से हुई। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, 16 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है, जिसमें मारपीट, जानलेवा हमला और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... ट्रेन से कटकर हाथी की मौत, मचा हड़कंप

हंगामे के दौरान उपद्रवियों ने यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी कई बाइकों को नुकसान पहुंचाया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उपद्रवियों को खदेड़ा गया, लेकिन वे परिसर के बाहर मंडराते रहे और स्टाफ को जान से मारने की धमकियां देते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सनसनीखेज... चार दिन से खड़ी थी संदिग्ध कार, अंदर मिला शव

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरे हंगामे और हमले के दृश्य कैद हैं। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में