हल्द्वानी में एक होटल में अलग-अलग समुदाय से जुड़े एक प्रेमी जोड़े के मिलने पर जमकर हंगामा हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले को लेकर विरोध जताया और होटल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने युवक और युवती को थाने लाकर पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच की। जांच में यह पुष्टि हुई कि दोनों बालिग हैं। इसके बावजूद थाने में लोगों की भीड़ जमा हो गई और विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि युवक-युवती के दस्तावेजों की जांच में उनकी उम्र बालिग पाई गई, जिसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि होटल के एंट्री रजिस्टर में नियमों का पालन नहीं किया गया था। होटल में युवक-युवती की कोई एंट्री दर्ज नहीं थी। इस लापरवाही को लेकर होटल संचालक पर ₹10,000 का चालान किया गया है। साथ ही युवक और युवती के खिलाफ भी पुलिस एक्ट के तहत चालान काटा गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त होटल में पहले भी इस तरह की गतिविधियां होती रही हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है। लोगों ने होटल को अवैध तरीके से संचालित किए जाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने होटल स्वामी को चेतावनी देते हुए भविष्य में नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।