उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून हिल दर्पण

जागरण में डीजे पर हंगामा… पुलिस कर्मियों से मारपीट, वर्दी भी फाड़ी,

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डीजे की आवाज कम कराने पहुंचे दो पुलिसकर्मियों के साथ लोगों ने मारपीट की। घटना 14 अप्रैल की रात हर्रावाला क्षेत्र की है, जब जागरण के दौरान तेज डीजे की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में एक कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी गई, जबकि दूसरे पुलिसकर्मी के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून के हर्रावाला इलाके के एक मंदिर में जागरण का आयोजन चल रहा था, जिसमें देर रात तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इसकी शिकायत एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पांच दिन की बेटी तेज आवाज से परेशान हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का सख्त संदेश... गरीबों को मिलेगा न्याय, वक्फ जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं

शिकायत मिलने पर हर्रावाला चौकी से कांस्टेबल आशीष राठी और मंजीत सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डीजे संचालक विपुल को आवाज कम करने को कहा, जिसके बाद आवाज कुछ समय के लिए कम कर दी गई। लेकिन पुलिस के जाने के बाद डीजे की आवाज फिर से तेज कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षित यात्रा का लें आनंद... सरोवर नगरी में 24 घंटे सुरक्षा, पुलिस की ये अपील

शिकायतकर्ता ने दोबारा 112 पर कॉल कर शिकायत की। इस पर दोनों पुलिसकर्मी फिर से मौके पर पहुंचे और डीजे की आवाज कम करने की हिदायत दी। आरोप है कि इस बार डीजे चला रहे गोलू, सागर और निक्कू समेत जागरण समिति से जुड़े अनिल, सौरव, अंकित पासवान और विनय पासवान ने पुलिस से बहस शुरू कर दी।

बहस के बाद स्थिति बिगड़ गई और भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि कांस्टेबल आशीष राठी के सिर पर किसी अज्ञात वस्तु से वार किया गया, जिससे वह घायल हो गए और सिर से खून बहने लगा। वहीं कांस्टेबल मंजीत सिंह की वर्दी फाड़ दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  शासन का बड़ा एक्शन... लापरवाही पर इन अफसरों पर हुई कार्रवाई

हर्रावाला चौकी प्रभारी साहिल वशिष्ठ ने बताया कि कांस्टेबल आशीष राठी की तहरीर पर गोलू, सागर, निक्कू, अनिल, सौरव, अंकित पासवान, विनय पासवान समेत अन्य अज्ञात पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सभी सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में