उत्तराखंड के ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में भाजपा के शंभू पासवान ने 3100 मतों से मेयर पद पर जीत हासिल की, लेकिन मतगणना के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया।
आईडीपीएल में चल रही मतगणना के बीच कुछ लोग मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। करीब रात 10 बजे प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की और बैरिकेड तोड़कर मतगणना स्थल में घुसने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाठियां भांकी और भीड़ को तितर-बितर किया।
हालांकि, पथराव भी हुआ, लेकिन किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी भी पहुंचे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ कर स्थिति को शांत किया।