उत्तर प्रदेश क्राइम देश/दुनिया राष्ट्रीय

दुर्भाग्यपूर्ण…..छेड़खानी के बाद युवती को भेजे अश्लील मैसेज, विरोध पर पीटा, प्रशासन रहा निष्क्रिय, ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें -

उत्तरप्रदेश के बिजनौर में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक हिंदू युवती अंजली के साथ छेड़छाड़ और सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने की घटनाओं ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन की भूमिका को सवालों के घेरे में ला दिया है। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने परिजनों समेत पीट दिया। एसपी से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर मोहल्लेवासियों ने अपने मकानों पर बिकाऊ है लिख दिया। इसके बाद चांदपुर पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को नामजद करते हुए करीब 300 से 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली हिंदूी युवती सोशल मीडिया चलाती है। आरोप है कि मोहम्मद मुजम्मिल उर्फ मोहम्मद उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार अश्लील चैट कर रहा था। आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ भी करता था। परिजनों ने आरोपी से विरोध जताया तो आरोपी मोहम्मद मुजम्मिल ने करीब 300 से 400 लोगों के साथ मिलकर मारपीट की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....वारदात करने जा रहा था शातिर, तमंचा-कारतूस के साथ पकड़ा

एसपी ने युवती से छेड़छाड़ और उसके सोशल मीडिया एकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कार्रवाई नहीं होने पर चांदपुर इंस्पेक्टर को हटा दिया है। उनको क्राइम ब्रांच भेजा गया है। पीड़ित परिजनों ने चांदपुर पुलिस की कार्यशैली के विरोध में अपने घरों पर मकान बिकाऊ है भी लिख दिया था। एसपी के निर्देश पर मोहल्ले में भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है। चांदपुर थाना/कस्बे के मोहल्ला सराय रफी निवासी अंजली पुत्री चंद्रपाल सिंह सैनी के सोशल मीडिया एकाउंट पर मोहम्मद मुजम्मिल उर्फ मोहम्मद लगातार अश्लील चैट कर रहा था और आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ भी करता था।

यह भी पढ़ें 👉  हिल कटिंग के दौरान हादसा..... गांव में घुसा मलवा और बोल्डर, मची अफरातफरी

आरोप है कि अंजली के भाइयों और परिजनों ने विरोध किया तो आरोपी मोहम्मद मुजम्मिल करीब 300 से 400 लोगों के साथ अंजली के मोहल्ले में पहुंचा था मारपीट की थी। आरोपियों ने भय उत्पन करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास भी किया था। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर परिजन 20 अगस्त को एसपी से भी मिले, लेकिन चांदपुर पुलिस ने इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।

पीड़ित परिजनों ने चांदपुर पुलिस की कार्यशैली के विरोध में अपने घरों पर मकान बिकाऊ है लिख दिया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक और 300 से 400 नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसी को लेकर एसपी अभिषेक झा ने बुधवार रात चांदपुर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार को हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया है। एसपी ने अफजलगढ़ थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा को चांदपुर थाना प्रभारी और नहटौर कस्बा इंचार्ज योगेश कुमार को थानाध्यक्ष अफजलगढ़ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  LKG की छात्रा से गंदी हरकत..... मां को बताई वैन ड्राइवर की करतूत, ऐसे सिखाया सबक

पुलिस ने पीड़िता अंजली और उसके भाई नीरज पुत्र अशोक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया था। अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में आरोपी मोहम्मद मुजम्मिल की तहरीर पर अंजली और उनके पुत्र नीरज के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज कर दी थी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड देहरादून धर्म/संस्कृति राष्ट्रीय

*मुख्यमंत्री धामी ने सुनी कथा, कहा-भगवान श्रीराम का पूरा जीवन एक दर्शन*

खबर शेयर करें -देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विनोद नगर वॉर्ड स्थित श्री बद्रीनाथ
उत्तराखण्ड क्राइम चंपावत

*शर्मनाक- इस भाजपा नेता ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, मुंह बंद रखने के लिए धमकाया*

खबर शेयर करें -चंपावत। यहां भाजपा नेता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। आरोप है कि तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी