पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर में छापेमारी कर देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई महिला थाना पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई हरियाणा के कैथल में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अम्बाला रोड स्थित डॉक्टर मित्तल वाली गली में संचालित स्पा सेंटर पर दबिश दी। पुलिस को देखकर स्पा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। जांच के दौरान दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिलीं, जिन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया। साथ ही दो पुरुषों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी बीरभान ने जानकारी दी कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। बाहरी इलाकों से महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों से पैसे लिए जाते थे, जिनमें से कुछ हिस्सा मालिक खुद रखता था और बाकी महिलाओं को दिया जाता था।
पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
डीएसपी ने सख्त चेतावनी दी है कि जिले में इस तरह की अनैतिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।