उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम हल्द्वानी हिल दर्पण

हल्द्वानी में चोरी का पर्दाफाश…दो शातिर गिरफ्तार, तीसरी आंख बनी मददगार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: एसओजी और मुखानी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए हैं। दोनों को पुलिस ने कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस के अनुसार, 25 अप्रैल को कमला भण्डारी ने थाना मुखानी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि 17-18 अप्रैल की रात को उनके घर से आभूषण और अन्य सामान चोरी हो गए थे। इस मामले में एफ.आई.आर. नं. 106/25 के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  महाभारत से भी भीषण होगा युद्ध...भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रेमानंद महाराज का वीडियो वायरल

थानाध्यक्ष विजय मेहता और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की। इस जांच में दो संदिग्धों की पहचान हुई, जिसके बाद पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। 7 मई को पुलिस ने मधुवन कॉलोनी स्थित एस मोड से इन दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सनसनीखेज...कैफे संचालक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका

गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र पाल (54 वर्ष) और रामभरोसे (36 वर्ष) शातिर अपराधी हैं। महेन्द्र पाल दिल्ली के ख्याला क्षेत्र का निवासी है, जबकि रामभरोसे उत्तर प्रदेश के अकरोली गांव का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। महेन्द्र पाल पर 22 और रामभरोसे पर 34 मामले दिल्ली और अन्य स्थानों पर पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में छावनी में घुसपैठ!....संदिग्ध के प्रवेश से मचा हड़कंप, सैनिकों ने दबोचा

पुलिस ने आरोपियों के पास से जो सामान बरामद किया, उसमें एक सोने की चेन, एक कैमरा, चार्जर और दो चार्जर, और चार सोने के कान के टॉप्स शामिल हैं।

इस बड़ी सफलता में पुलिस टीम का बड़ा योगदान रहा। टीम में थानाध्यक्ष विजय मेहता, चौकी प्रभारी आरटीओ विरेन्द्र चन्द, हे.का. इसरार (सीसीटीवी), कानि. बलवंत, धीरज सुगड़ा, सुनील आगरी, अनूप तिवारी, रविन्द्र खाती, रोहित, चन्दन, अरविन्द और राजेष बिष्ट (एसओजी) शामिल थे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में