उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून सोशल हिल दर्पण

बाल विवाह!… ऐसे ‘बालिका वधू’ होने से बची दो किशोरियां

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में नाबालिग लड़कियों की शादी के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद प्रशासन की सक्रियता से कई विवाह रुकवाए जा रहे हैं। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ क्षेत्र से सामने आया, जहां दो नाबालिग लड़कियां शादी के बंधन में बंधने जा रही थीं, लेकिन इससे पहले ही प्रशासन और संबंधित संस्थाओं ने तुरंत हस्तक्षेप कर शादी रुकवाने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में हादसा... बाइक दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत

चाइल्ड हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग से मिली जानकारी के बाद वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट, मिशन शक्ति की समन्वयक दीपिका कांडपाल, बाल संरक्षण अधिकारी रोशनी रावत और चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर पहुंचकर लड़कियों के जन्म प्रमाणपत्र की जांच की। जांच में दोनों लड़कियां नाबालिग पाई गईं। इसके बाद प्रशासन ने लड़कियों के परिजनों से बातचीत की और उन्हें समझाया कि नाबालिगों का विवाह कानूनन अपराध है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम... पश्चिमी विक्षोभ की निष्क्रियता ने बढ़ाई टेंशन, बारिश पर प्रभाव

अधिकारियों ने परिजनों को यह चेतावनी दी कि यदि वे शादी करवाते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें 2 साल तक की सजा हो सकती है। इस कड़ी चेतावनी के बाद परिजनों ने शादी रुकवाने का निर्णय लिया और यह वादा किया कि वे अपनी बेटियों की शादी तब तक नहीं करेंगे, जब तक उनकी उम्र पूरी नहीं हो जाती।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इतने गन्ना पर्यवेक्षकों को मिली नियुक्ति

इससे पहले भी रुद्रप्रयाग जिले के जखोली और ऊखीमठ ब्लॉक में नाबालिग लड़कियों की शादी के मामले सामने आए थे, जिन्हें प्रशासन ने तुरंत रोक दिया था। प्रशासन की तत्परता से न केवल इन लड़कियों की शादी रुकवाई गई, बल्कि समाज में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने में भी मदद मिली है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में