उत्तराखंड में पुलिस महकमे में अनुशासन और जवाबदेही को लेकर सख्ती लगातार जारी है। इसी कड़ी में *नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री प्रहलाद नारायण मीणा* ने लापरवाही और अनुशासनहीनता के गंभीर मामलों में *एक चौकी प्रभारी और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित* कर दिया है।
उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार जो कि राजपुरा चौकी प्रभारी के पद पर तैनात थे, को 27/28 अप्रैल 2025 की रात एक आत्महत्या की घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को न देने, घटनास्थल से साक्ष्य संकलन में चूक, और संदिग्ध पर उचित वैधानिक कार्रवाई न करने जैसी गंभीर लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है।
जबकि कांस्टेबल सुनील कुमार (संख्या 113 सशस्त्र पुलिस, पुलिस लाइन) को 26 अप्रैल को ड्यूटी से गैरहाजिर पाए जाने पर निलंबित किया गया है। उन्हें पहले भी लाइन ऑफिसर्स और आरआई द्वारा कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन सुधार न होने पर यह कठोर कदम उठाया गया। साथ ही इस मामले में पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
नैनीताल पुलिस में अनुशासन और कर्तव्यपालन सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही, अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की साख और जनविश्वास बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।