उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून मौत

उत्तराखंड में फिर हादसा… खाई में समाई ‌कार, एक की मौत, दो घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है, और देहरादून जिले के सहिया क्वानू मोटर मार्ग पर स्थित भूपऊ गमरी रोड पर एक और दर्दनाक घटना सामने आई। एक कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया लाया गया, जहां से उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नशे पर बड़ा प्रहार... गांजे की बड़ी खेप पकड़ी, दो गिरफ्तार

रविवार सुबह लगभग 6 बजे, सुनील और उसके दो साथी एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए सहिया क्वानू मोटर मार्ग से भूपऊ गांव जा रहे थे। जैसे ही वे भूपऊ गमरी रोड पर पहुंचे, अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... महाकुम्भ गए दम्पत्ति के घर नाटकीय अंदाज में चोरी

ग्रामीणों ने तुरंत तहसील प्रशासन और 108 एंबुलेंस को सूचित किया। स्थानीय लोग और राजस्व कर्मियों ने मिलकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के जरिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया। सीएचसी सहिया के चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना सुबह करीब आठ बजे प्राप्त हुई थी और तत्काल उपचार शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कम्बख्त इश्क़... पति की किडनी बेच नगदी लेकर प्रेमी संग भागी महिला

मृतक की पहचान सुनील पुत्र आलमू निवासी सैंज के रूप में की गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में