उत्तराखंड के हल्द्वानी में तस्करों ने वन दरोगाओं पर हमला किया। गुरुवार रात भाखड़ा रेंज के जंगलों में हुई इस घटना में तस्करों ने वन दरोगाओं को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की और उन्हें बुरी तरह पीटा। इसके बाद उन्होंने वन दरोगाओं की सरकारी बंदूक तोड़ दी और कारतूस लूट कर फरार हो गए।
भाखड़ा रेंज के वन दरोगा मोहन सिंह चौहान और मनोज कुमार मेलकानी ने मुखानी पुलिस को बताया कि 20 फरवरी की रात वह लामाचौड अनुभाग में मोटर साइकिल से गश्त पर निकले थे। रात करीब साढ़े 8 बजे वन निगम कटान प्लॉट लामाचौड़ 96 लॉट संख्या 27 पर पहुचे तो दो मोटर साइकिल पर सवार लोग और उनके पीछे ट्रैक्टर को जाते देखा।
वन दरोगाओं ने उक्त लोगों का पीछा किया। रात होने की वजह से टॉर्च की रोशनी और आवाज लगाकर रुकने को कहा, लेकिन न तो वह रुके और न ही मोटर साइकिल सवार वन दरोगाओं को आगे निकलने दिया। वन दरोगाओं ने ओवरटेक करने का प्रयास किया तो उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की।
मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता का कहना है कि तहरीर के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ धारा 121(1), 132, 191(2), 324(3) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जिस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।