एक हैरान कर देने वाले मामले में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को उनके दोनों बेटों ने घर से बेदखल कर दिया है, जिसके बाद उनका अपने बेटों पर से विश्वास डगमगा गया है। गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में सामने आये इस मामले में बुजुर्ग ने एसपी नॉर्थ को एक प्रार्थना पत्र देकर डीएनए जांच की मांग की है, उनका आरोप है कि उनकी पत्नी का वर्षों से एक रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध है, और उन्हें संदेह है कि दोनों बेटे भी उसी रिश्तेदार के हैं।
बुजुर्ग, जो कि स्टांप बेचने का काम करते हैं, के पास जिले में दो मकान हैं। एक मकान में उनकी पत्नी, दोनों बेटे और बहुएं रहते हैं, जबकि बुजुर्ग अकेले दूसरे मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास रहने के बावजूद बेटे उन्हें घर खर्च नहीं देते हैं। बुजुर्ग का आरोप है कि उनकी पत्नी और रिश्तेदार मिलकर उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की योजना बना रहे हैं।
कोरोना काल में उनकी पत्नी के चरित्र पर शक होने के बाद परिवार में दूरियां बढ़ गईं। उन्होंने इस मामले को अदालत में भी ले जाने का फैसला किया और 2022 में अपने बेटों की डीएनए जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिसकी सुनवाई 11 नवंबर को होगी।
बुजुर्ग का मानना है कि जांच के बाद उनकी पत्नी और बेटों की सच्चाई उजागर हो जाएगी। उन्होंने एसपी उत्तरी से सुरक्षा की गुहार भी लगाई, यह कहते हुए कि उन्हें जान का खतरा है।
पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एसपी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है।