उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर एक्सीडेंट कुमाऊं हिल दर्पण

उत्तराखंड…तेज रफ्तार उप खनिज से लदे ट्रक ने ली युवक की जान, ग्रामीणों ने लगाया जाम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। ऊधम सिंह नगर जिले के शक्तिफार्म के टैगोरनगर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में उप खनिज से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सागर मंडल (20 वर्ष), पुत्र स्व. सुभाष मंडल के रूप में हुई है। वह शक्तिफार्म के रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड का निवासी था।

जानकारी के अनुसार, सागर किसी दोस्त की बाइक लेकर रुद्रपुर में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। टैगोरनगर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में सागर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे उप जिला चिकित्सालय सितारगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अंधड़ मचाएगी तबाही...चमकेगी बिजली, जमकर बरसेंगे मेघ, IMD का अलर्ट

परिजनों ने बताया कि सागर की मां बचपन में ही उसे छोड़कर चली गई थीं, जबकि उसके पिता का दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था। वह अपनी दादी और चाचा के साथ रहता था और एक वेल्डिंग की दुकान में काम करता था।

यह भी पढ़ें 👉  बिल्डर का कारनामा...फ्लैट के नाम पर कर डाली ठगी, आयुक्त सख्त

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक की टक्कर से गिरने के बाद चालक ने भागने के प्रयास में युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इधर हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव नगर के मुख्य सुभाष चौक पर रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पुलिस चौकी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भारी वाहनों पर लगाम लगाने में असफल रही है, जिससे क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्पा सेंटर में अनैतिक काम... आपत्तिजनक हालत में मिले किशोर-किशोरियां, संचालक फरार

ग्रामीणों की मांग है कि आरोपित ट्रक और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध (नो एंट्री) लगाया जाए। प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में