उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार हिल दर्पण

छेड़छाड़ का बहाना बना फंसाना… मासूम बच्चे का सौदा हुआ फेल, ऐसे फूटा गिरोह का भांडा!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस ने बच्चा चोरी और खरीद-फरोख्त के एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए 3 माह के नाबालिग शिशु को सुरक्षित माता-पिता के हवाले कर दिया है। हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 1 लाख रुपये नकद भी बरामद किया है। साथ ही, ऑनलाइन ट्रांसफर की गई 1 लाख रुपये की रकम को बैंक खाते में फ्रीज कर दिया गया है।

घटना 10 से 11 अक्टूबर की रात की है, जब अमरोहा के ज्योतिबा फुले नगर निवासी जहीर अंसारी अपनी पत्नी और तीन माह के बेटे के साथ हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में जियारत के लिए रुके थे। इसी दौरान दो अज्ञात महिलाएं उनके पास आईं और छेड़छाड़ का बहाना बनाकर परिवार से घुलमिल गईं। चाय पीने के बहाने एक महिला शिकायतकर्ता को लेकर गई, जबकि दूसरी महिला ने सो रही पत्नी की गोद से बच्चा चोरी कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  किशोरी का अपहरण-रेप...भाजपा नेता को जेल, जानिए पूरा मामला

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित टीम ने तेज गति से जांच शुरू की। मेरठ पहुंचकर टीम ने आरोपी आस मोहम्मद लंगड़ा, उसकी पत्नी शहनाज, सलमा, अंचन, नेहा शर्मा तथा बच्चे के अंतिम खरीदार विशाल गुप्ता उर्फ अच्ची को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि विशाल गुप्ता, जो दस वर्षों से संतानहीन था, उसने बच्चे को खरीदने का सौदा किया था। गिरोह ने बच्चे को कई बार बेचकर कुल 4 लाख 90 हजार रुपये का लाभ कमाया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में भीषण हादसा...दो बाइकों की जबर्दस्त भिड़ंत, दो की मौत

पुलिस के अनुसार बच्चे को चोरी कर पहले आस मोहम्मद ने 3 लाख रुपये में अंचन को बेचा, फिर अंचन ने 3 लाख 90 हजार में नेहा शर्मा को सौंपा, और अंत में नेहा शर्मा ने 1 लाख रुपये मुनाफा लेकर विशाल गुप्ता को बेच दिया।

केवल 55 घंटे में मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर माता-पिता को सौंप दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डोबाल खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अजनबियों पर भरोसा न करें ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में धामी का एक्शन मोड...उत्तराखंड रहेगा उत्तराखंडी — सख्ती से बदलेगा सिस्टम!

गिरफ्तार आरोपी:

आस मोहम्मद लंगड़ा (मेरठ)

शहनाज पत्नी आस मोहम्मद लंगड़ा (मेरठ)

सलमा पत्नी राजा (मेरठ)

अंचन पत्नी महेंद्र तिवारी (मेरठ)

नेहा शर्मा पत्नी अमित शर्मा (मेरठ)

विशाल गुप्ता उर्फ अच्ची (मेरठ)

बरामदगी:

3 माह का नाबालिग शिशु

1 लाख रुपये नकद

पुलिस टीम
थानाध्यक्ष कलियर रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक बबलू चौहान, उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बालियान, हेड कांस्टेबल नूर हसन, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल प्रकाश मनराल, कांस्टेबल भादूराम, मल्लाह सोफिया अंसारी, मल्लाह सरीता राणा, होमगार्ड अंकित कुमार, SOG निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, हेड कांस्टेबल अश्वनी यादव, हेड कांस्टेबल चमन सिंह, कांस्टेबल महिपाल सिंह, कांस्टेबल अजय काला।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में