उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे रामनगर हिल दर्पण

ट्रैप कैमरों और ड्रोन से निगरानी…लोकेशन पर सटीक नजर, बाघ की खोज में जुटा अमला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के रामनगर स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में श्रमिक पर हमला करने वाले बाघ को पकड़ने के लिए सघन प्रयास जारी हैं। इस घटना के बाद सुरक्षा के उपायों को और कड़ा कर दिया गया है, और हमलावर बाघ की निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

13 फरवरी को बिजरानी रेंज के कानिया बीट कम्पार्ट-9 में गश्त कर रही टीम के एक श्रमिक पर बाघ ने हमला कर दिया था। घायल श्रमिक को तत्काल काशीपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी सर्जरी सफलतापूर्वक की गई और अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  वन दरोगा को कुचलने की कोशिश!.. बंदूक और कारतूस लूट ले गए तस्कर

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला और उपनिदेशक राहुल मिश्रा के मार्गदर्शन में, क्षेत्रीय वनाधिकारी अमित ग्वासीकोटी और वन क्षेत्राधिकारी भानु प्रकाश हरबोला के नेतृत्व में घटनास्थल पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। हमलावर बाघ की पहचान और रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  वर्दी में रील!... एसएसपी ने लिया सख्त एक्शन

सुरक्षा और निगरानी के लिए क्षेत्र में लगभग 12 कैमरा ट्रैप्स और 2 AI कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की 24 घंटे निगरानी के लिए टीम नियुक्त की गई है, जो हाथियों के माध्यम से इन कैमरों की चेकिंग कर रही है और बाघ की लोकेशन पर लगातार नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... PPS अफसरों का जल्द होगा IPS में प्रमोशन, आई ये अपडेट

इसके अतिरिक्त, बाघ की पहचान और ट्रेंकुलाइज करने के लिए वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुष्यंत शर्मा की टीम द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। ड्रोन के माध्यम से बाघ को ट्रेस करने के प्रयास भी चल रहे हैं। इस दौरान, अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हमलावर बाघ को पकड़ लिया जाएगा और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में