उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव हल्द्वानी

हर दो घंटे में मतदान अपडेट…पंचायत चुनाव में बढ़ेगी पारदर्शिता और जवाबदेही

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। जनपद नैनीताल में चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज सभागार, हल्द्वानी में मतदान अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 1,225 मतदान कार्मिक, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री विवेक राय ने मतदान ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अक्षम्य बताते हुए कहा कि लोकतंत्र की नींव निर्वाचन प्रक्रिया है, जिसे सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें 👉  अब नहीं बचेगा कोई घूसखोर!... उत्तराखंड में विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान स्थल के लिए रवानगी के बाद सभी कार्मिक संबंधित मतदान केंद्रों पर ही रुकेंगे। अन्यत्र निवास की अनुमति नहीं होगी, जिससे चुनाव की पारदर्शिता और गंभीरता सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  वर्दी में कर्तव्य, मंच पर दम... उपनिरीक्षक मुकेश पाल ने जीते मेडल, सीएम ने दी शाबाशी

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतदान प्रक्रिया की सभी महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से जानकारी दी। इसमें मतदान सामग्री का मिलान, मतदान स्थल की स्थापना, कार्य विभाजन, मतदाताओं की सुविधा, और मतदान समाप्ति के बाद मतपेटियों को सुरक्षित रूप से संग्रहण केंद्र तक पहुंचाने की प्रक्रिया शामिल रही।

यह भी पढ़ें 👉  ‘गोपी’ का गेम ओवर!... STF के हत्थे चढ़ा कांट्रैक्ट किलर, खुला जुर्म का काला चैप्टर

एडीएम ने यह भी निर्देशित किया कि मतदान दिवस पर प्रत्येक दो घंटे में मतदान प्रतिशत की सूचना कंट्रोल रूम व संबंधित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी जाए। रवानगी से पूर्व मतदान पार्टियों को 73 प्रकार की सामग्री का विधिवत मिलान कर प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में