उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून शिक्षा

उत्तराखंड… टल गए तबादले, अब होगा ये काम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में तबादलों को लेकर लंबे समय से बन रहे संशय पर स्थिति स्पष्ट हो गई है। अब इस साल सहायक अध्यापक एलटी के अंतरमंडलीय तबादले नहीं होंगे। यह फैसला राज्य में चल रही उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने बताया कि इन तबादलों के लिए नए सिरे से एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की जाएगी और तबादले केवल मंडल के अंदर ही किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों से फिर से आवेदन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव... प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में कैद

पिछले साल एक नई पहल के तहत यह निर्णय लिया गया था कि सहायक अध्यापक एलटी के अंतरमंडलीय तबादले पूरे सेवाकाल में एक बार किए जाएंगे। इस फैसले को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद, विभाग ने शिक्षकों से आवेदन भी मांगे थे और एसओपी भी जारी की थी। हालांकि, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि तबादला एक्ट की अनदेखी करते हुए कुछ शिक्षकों के प्रस्ताव शासन को भेजे गए थे, जिसके चलते अदालत में विवाद हो सकता था। इसके अलावा, उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर दबाव पड़ सकता था। यही कारण है कि अब तबादले अगले सत्र तक के लिए टाल दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम... इन जिलों में गरज के साथ बरसेंगे मेघ

इससे पहले, देरी को लेकर नाराज शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय में धरना दिया था। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्युली ने आरोप लगाया था कि विभाग ने तबादले में अनावश्यक देरी की है और जल्द प्रक्रिया पूरी करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव... मतदान में जबरदस्त उत्साह, सुरक्षा कड़ी

इसके अलावा, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पिछले महीने निर्देश दिए थे कि माध्यमिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों के अंतरमंडलीय तबादले दस दिन के भीतर किए जाएं। साथ ही, शिक्षकों की पदोन्नति के विवादों को सुलझाने के लिए शासन ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया था।

शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने स्पष्ट किया कि इस समय परीक्षा के कारण तबादले नहीं हो सकते, और अब यह प्रक्रिया आगामी सत्र में पूरी की जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में