उत्तराखंड में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में गुरुवार रात एक टिप्पर वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में मेडिकल स्टोर के मालिक कृष्णा सिंह नेगी और वाहन चालक भूपेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, पनार से गंगोलीहाट की ओर जा रहे टिप्पर वाहन संख्या यूके 05 सीए 1146 में चालक भूपेंद्र सिंह के साथ तीन अन्य लोग सवार थे। रात करीब 11 बजे कोठेरागांव के पास भूपेंद्र का वाहन संतुलन खो बैठा और करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे में चालक भूपेंद्र और मेडिकल स्टोर के स्वामी कृष्ण सिंह नेगी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि योगराज सिंह और राजेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आईं और उन्हें गंगोलीहाट के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।