उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर स्थित ढिकुली क्षेत्र में एक पर्यटक द्वारा नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी और रिवॉल्वर लहराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को मौके पर दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला है और रामनगर के एक रिसॉर्ट में ठहरा हुआ था। घटना तब हुई जब वह रिसॉर्ट से बाहर आकर पास की दुकान से सामान लेने गया। ग्रामीणों के मुताबिक, उसने न केवल सामान का भुगतान नहीं किया, बल्कि वहां मौजूद नाबालिग लड़कियों को जबरन अपना मोबाइल नंबर देने की कोशिश की। जब परिजनों और दुकानदार ने विरोध किया, तो उसने अचानक रिवॉल्वर निकाल ली और लोगों पर तान दी। साथ ही गोली मारने की धमकी भी दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान जगदीश छिम्वाल मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरोपी रिसॉर्ट की ओर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। रिवॉल्वर दोबारा निकालने की कोशिश करने पर लोगों ने उसे काबू में कर लिया और उसकी जमकर धुनाई की।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके पास मौजूद रिवॉल्वर की वैधता की भी जांच हो रही है। साथ ही, नाबालिगों से छेड़खानी और हथियार लहराने के आरोपों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है।
घटना के बाद इलाके में भारी गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाहरी पर्यटकों के असामाजिक और हिंसक व्यवहार से क्षेत्र की शांति भंग हो रही है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।