उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम रामनगर

पर्यटक ने की शर्मनाक हरकत…बच्चियों से छेड़खानी के बाद तानी रिवाल्वर! ग्रामीणों ने धुना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर स्थित ढिकुली क्षेत्र में एक पर्यटक द्वारा नाबालिग लड़कियों से छेड़खानी और रिवॉल्वर लहराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को मौके पर दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला है और रामनगर के एक रिसॉर्ट में ठहरा हुआ था। घटना तब हुई जब वह रिसॉर्ट से बाहर आकर पास की दुकान से सामान लेने गया। ग्रामीणों के मुताबिक, उसने न केवल सामान का भुगतान नहीं किया, बल्कि वहां मौजूद नाबालिग लड़कियों को जबरन अपना मोबाइल नंबर देने की कोशिश की। जब परिजनों और दुकानदार ने विरोध किया, तो उसने अचानक रिवॉल्वर निकाल ली और लोगों पर तान दी। साथ ही गोली मारने की धमकी भी दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  एक नाम, सैकड़ों सिम...किराए के मकान में साइबर अपराध का अड्डा! ऐसे फूटा भांडा

घटना की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान जगदीश छिम्वाल मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरोपी रिसॉर्ट की ओर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। रिवॉल्वर दोबारा निकालने की कोशिश करने पर लोगों ने उसे काबू में कर लिया और उसकी जमकर धुनाई की।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस के हाथ नहीं आया बदमाश... पुलिस ने की घेराबंदी — आख़िर खुद को मारी गोली!

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके पास मौजूद रिवॉल्वर की वैधता की भी जांच हो रही है। साथ ही, नाबालिगों से छेड़खानी और हथियार लहराने के आरोपों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी... मेहनत और संघर्ष के बाद भी टूटा सपना, मौत बनी अनकही कहानी

घटना के बाद इलाके में भारी गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि बाहरी पर्यटकों के असामाजिक और हिंसक व्यवहार से क्षेत्र की शांति भंग हो रही है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में