उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल हरिद्वार

‘आज गर्दन काट दूंगा…’ पुलिसकर्मी पर ‘कातिलाना हमला’, दरोगा को दांतों से काटा! ये है मामला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी पर एक स्थानीय युवक ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। यह सनसनीखेज मामला हरिद्वार जिले के  खानपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

खानपुर थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, 31 अगस्त की शाम करीब 4 बजे वह गश्त पर निकले थे। इसी दौरान झगड़े की सूचना पर वह मोहनावाला गांव से वापस खानपुर लौट रहे थे। रास्ते में खानपुर गांव निवासी जसबीर ने उनकी बाइक रोक ली।

यह भी पढ़ें 👉  नीचे से ज़मीन खिसक रही, ऊपर से पहाड़ टूट रहे... उत्तराखंड का ये गांव तबाही के मुहाने पर!

कांस्टेबल सुनील ने बताया कि जसबीर ने बाइक रोकते ही कहा –”दो साल पहले चेतक वाले मेरी बाइक लेकर गए थे। कल भी कहा था कि बाइक वापस करो, लेकिन नहीं की। आज तुम्हारी गर्दन काट दूंगा।”

इसके बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से पुलिसकर्मी पर वार कर दिया। कांस्टेबल किसी तरह हमले से बच निकले, और कुल्हाड़ी का वार उनकी बाइक की टंकी पर जा लगा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में बड़ा हादसा...यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार

घटना की जानकारी मिलते ही उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को शांत करने की कोशिश की। लेकिन आरोपी जसबीर ने उपनिरीक्षक पर भी हमला करते हुए उन्हें दांत से काट लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को काबू में लेकर गिरफ्तार कर लिया।

खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि आरोपी जसबीर के खिलाफ जानलेवा हमले और सरकारी कार्य में बाधा समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश का रेड अलर्ट...पांच जिलों में मंगलवार को बंद रहेंगे स्कूल

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लगती। वह पूर्व में भी कई बार मारपीट, गाली-गलौज और पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार की घटनाओं में संलिप्त रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच कराई जाएगी।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में