उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे हल्द्वानी

काठगोदाम स्टेशन पर आतंक का साया!… गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत, एक आतंकी ढेर, दो पकड़े

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल स्थित काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक हाई अलर्ट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें आतंकी हमले जैसी स्थिति को वास्तविक रूप में दर्शाया गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक ‘आतंकी’ को मार गिराया, जबकि दो को जिंदा पकड़ लिया गया।

हालांकि यह केवल सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किया गया अभ्यास था, लेकिन इसकी सूचना अचानक मिलने के कारण स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। कई यात्रियों ने इसे वास्तविक हमला समझ लिया और प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी को बड़ी सौगात... इतने करोड़ से बदलेगा शहर का स्वरूप

मॉक ड्रिल की शुरुआत आतंकी हमले की फर्जी सूचना से हुई, जिसके बाद जिला प्रशासन, पुलिस, रेलवे विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। भारी बारिश के बीच, ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड), बम निरोधक दस्ता, SDRF, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, डॉग स्क्वॉड और अन्य आपातकालीन इकाइयाँ तेजी से स्टेशन पर पहुंचीं।

अभ्यास के दौरान एक शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी स्टेशन पर मौजूद थी, जिससे यात्रियों की घबराहट और अधिक बढ़ गई। हालांकि जल्द ही मॉक ड्रिल की सच्चाई सामने आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव...भाजपा ने इन नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

इस मॉक ड्रिल में करीब 80 से 90 सुरक्षाकर्मी, दमकल वाहन, एंबुलेंस, डॉग स्क्वॉड, ATS और बम स्क्वॉड तथा मेडिकल टीम तैनात रही। पूरी प्रक्रिया को बेहद पेशेवर तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे वास्तविक स्थिति में भी इसी तरह की त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  जेल से रची साजिश...उत्तराखंड में खूनखराबे की थी तैयारी, STF ने काटा गैंग का पाँव!

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आमजन को यह समझाना था कि आपातकालीन परिस्थिति में कैसे खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन कुमाऊं का सबसे बड़ा स्टेशन है, जहां हर दिन भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, खासतौर पर कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालु। ऐसे में भविष्य में किसी भी आपदा या आतंकी खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैयारियों को परखना जरूरी था।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में