इवेंट उत्तराखण्ड कुमाऊं नैनीताल

नैनीताल की सड़कों पर रोमांच… आँचल दूध रेस में प्रतिभागियों ने दिखाई दमदार स्पीड

खबर शेयर करें -

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआं द्वारा स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के तहत आयोजित साइकिल रेस में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर आयोजित इस रेस का शुभारंभ संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने पंत पार्क मल्लीताल से हरी झंडी दिखाकर किया।

रेस पंत पार्क मल्लीताल से शुरू होकर बारापत्थर, वीर भट्टी, हनुमानगढ़ी मार्ग से गुजरते हुए पुनः मल्लीताल में समाप्त हुई। पुरुष और महिला वर्ग में कुल 20 प्रतिभागियों ने लगभग 50 मिनट में निर्धारित दूरी पूरी की। सुरक्षा को देखते हुए आयोजन समिति ने एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई।

यह भी पढ़ें 👉  'अब देख मैं क्या करता हूं'... ट्रैफिक कांस्टेबल को टेंपो से कुचलने की कोशिश, जानें पूरा मामला

पुरुष वर्ग में इसांत अधिकारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राज आर्या द्वितीय, मयंक नारायण तृतीय, सागर देवारी चौथे और देवाल पाठक पांचवें स्थान पर रहे। महिला वर्ग में अवनी दर्याल ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं ज्योति फर्त्याल द्वितीय और सोमया पंत तृतीय रही। विजेताओं को नकद पुरस्कार और आँचल दुग्ध उत्पाद प्रदान किए गए। पुरस्कार राशि इस प्रकार रही—प्रथम ₹10,000, द्वितीय ₹7,000, तृतीय ₹5,000, चतुर्थ ₹3,100, पंचम ₹2,100। इसके अतिरिक्त पाँच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार ₹1,000-₹1,000 तथा सभी प्रतिभागियों को ₹500 नकद और ₹10,800 मूल्य के आँचल दुग्ध उत्पाद भेंट किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  सदन में झड़प... आपस में भिड़े विधायक, जानिए पूरा विवाद

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति ने उत्साहपूर्ण माहौल बनाया। आयोजन में दुग्ध संघ के अधिकारी-कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पडियार, पूरन मेहरा, संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रभारी प्रशासन/विपणन संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, प्रभारी पर्वतीय क्षेत्र नैनीताल विपिन तिवारी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में