हल्द्वानी में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बनभूलपुरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर दो बाइकें बरामद की हैं। कार्रवाई एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर गठित टीम ने की।
मामला 2 दिसंबर का है, जब बनभूलपुरा के निवासी सारिक पुत्र वारिस ने अपनी अपाचे मोटरसाइकिल (UK04G8121) को चिराग अली शाह मजार क्षेत्र से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने की तहरीर पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर थाना बनभूलपुरा में धारा 303(2), 317(2) बीएनएस व 35/106 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने त्वरित खुलासे के निर्देश जारी किए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल तथा क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने सुरागरसी, पतारसी एवं क्षेत्र के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी तौसीफ पुत्र लतीफ (निवासी खैरपुर कटरा, थाना कटरा, शाहजहांपुर यूपी; हाल निवासी उत्तर उजाला, बनभूलपुरा) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से चोरी हुई अपाचे मोटरसाइकिल के साथ एक अन्य स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर) भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार तौसीफ शातिर किस्म का अपराधी है और बरामद दूसरी मोटरसाइकिल के संबंध में भी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
बरामदगी:
▸ अपाचे मोटरसाइकिल UK04G8121
▸ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नंबर
गिरफ्तारी में शामिल टीम:
▪️ सुशील जोशी, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा
▪️ उ.नि. जगबीर सिंह
▪️ अ.उ.नि. पुष्कर आर्या
▪️ का. महबूब अली
▪️ का. सुनील कुमार


