उत्तराखण्ड एक्सीडेंट गढ़वाल देहरादून मौत

उत्तराखंड में भीषण हादसा…दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, दो गंभीर

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला यमुनोत्री हाईवे का है, जहां बंशीपुर के पास रविवार रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश (20), आसन पुल वार्ड नंबर आठ निवासी धोनी कश्यप (20), और हरबर्टपुर के विवेक विहार निवासी रमनदीप (17) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  11 दिन में तबादला उलटफेर!... उत्तराखंड के इस महकमे में खलबली मची!

वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ (कोतवाली विकासनगर) ने जानकारी दी कि रविवार रात को दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर में राजस्थान मार्बल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि पांच युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि में चंद्रग्रहण का साया... चारों धामों के कपाट हुए बंद, धार्मिक माहौल हुआ शांत

तुरंत सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से हरबर्टपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने वेदांश और धोनी कश्यप को मृत घोषित कर दिया।

विवेक कश्यप (निवासी आसनपुल), अंकित (शाहपुर कल्याणपुर रामगढ़) और रमनदीप को प्राथमिक उपचार के बाद धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रमनदीप की भी मौत हो गई। विवेक और अंकित की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि में मायाजाल... ऑपरेशन कालनेमि ने छुड़ाए बहुरूपियों और ठगों के छक्के!

पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी और घटनास्थल पर रोशनी की भी कमी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में