अजब- गजब उत्तराखण्ड क्राइम देहरादून हिल दर्पण

तीन साल का प्यार… दो दिन की बेटी और एक रात की शर्मनाक साजिश!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी युगल ने अपनी नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़ दिया। मामला 3 जुलाई की देर रात का है, जब थाना क्लेमेंटाउन को पंत मार्ग के पीछे एक नवजात शिशु के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली।

पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही, चाइल्ड हेल्पलाइन को भी मौके पर बुलाया गया। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए, जिसके तहत थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  वीकेंड पर नैनीताल जाने की सोच रहे हैं?... बदल चुका है रूट, जरूर जान लें ये प्लान!

जांच में सामने आया कि 3 जुलाई की रात एक स्कूटी पर सवार लड़का और लड़की नवजात को लेकर घटनास्थल की ओर आते हैं और फिर बच्ची को वहां छोड़कर चले जाते हैं। इसके बाद उसी नंबर से चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गई, जिसे ट्रेस कर पुलिस ने युवक की पहचान की।

यह भी पढ़ें 👉  आध्यात्मिकता की ओर पहला कदम...उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ

पूछताछ के दौरान युवक ने टूटते हुए कबूल किया कि नवजात उन्हीं की संतान है। उसकी प्रेमिका देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और दोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई और 2 जुलाई को उसने बच्ची को जन्म दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पति, पत्नी और प्रेमी का ड्रामा... होटल में रंगेहाथ पकड़ी गई महिला, मचा हंगामा

पुलिस के अनुसार, पारिवारिक दबाव और सामाजिक कारणों से दोनों ने बच्ची को त्यागने का निर्णय लिया। हालांकि, बाद में अपराधबोध के चलते ही युवक ने हेल्पलाइन को सूचना दी।

पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर मामले की जानकारी दी और प्रेमी युगल की काउंसलिंग करवाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों से विस्तृत पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में