उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी युगल ने अपनी नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़ दिया। मामला 3 जुलाई की देर रात का है, जब थाना क्लेमेंटाउन को पंत मार्ग के पीछे एक नवजात शिशु के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली।
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही, चाइल्ड हेल्पलाइन को भी मौके पर बुलाया गया। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए, जिसके तहत थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की।
जांच में सामने आया कि 3 जुलाई की रात एक स्कूटी पर सवार लड़का और लड़की नवजात को लेकर घटनास्थल की ओर आते हैं और फिर बच्ची को वहां छोड़कर चले जाते हैं। इसके बाद उसी नंबर से चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी गई, जिसे ट्रेस कर पुलिस ने युवक की पहचान की।
पूछताछ के दौरान युवक ने टूटते हुए कबूल किया कि नवजात उन्हीं की संतान है। उसकी प्रेमिका देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है और दोनों के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई और 2 जुलाई को उसने बच्ची को जन्म दिया।
पुलिस के अनुसार, पारिवारिक दबाव और सामाजिक कारणों से दोनों ने बच्ची को त्यागने का निर्णय लिया। हालांकि, बाद में अपराधबोध के चलते ही युवक ने हेल्पलाइन को सूचना दी।
पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर मामले की जानकारी दी और प्रेमी युगल की काउंसलिंग करवाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों से विस्तृत पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।