उत्तराखण्ड कुमाऊं सोशल हल्द्वानी हिल दर्पण

तीन बेटियां, एक चेन और एक इशारा… हल्द्वानी पुलिस ने बदल दी पूरी कहानी!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में मुखानी थाना पुलिस ने त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करते हुए हरियाणा से लापता तीन नाबालिग बालिकाओं को बरामद कर उन्हें सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

24 अगस्त को नैनीताल के सेन्ट्रल तिराहे पर तीन किशोरियों को संदिग्ध परिस्थितियों में एक सोने की चेन बेचने की कोशिश करते देखा गया। शांति व्यवस्था ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड की सतर्कता से यह मामला सामने आया, जिसने तुरंत इसकी जानकारी मुखानी थाना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सियासी भूचाल....पांच सभासदों का सामूहिक इस्तीफा! मची खलबली

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा की दृष्टि से तीनों बालिकाओं को संरक्षण में लेते हुए थाना लाकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि तीनों बालिकाएं क्रमशः 16, 16 और 17 वर्ष की हैं और हरियाणा के गुरुग्राम स्थित शीतला कॉलोनी व अशोक विहार फेस-3 की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि वे घर से नाराज होकर बिना किसी को बताए घूमने निकल पड़ी थीं।

यह भी पढ़ें 👉  यलो से ऑरेंज अलर्ट तक... उत्तराखंड में मौसम ने मचाई खलबली, देखें अपडेट

पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क करने पर पुष्टि हुई कि इन तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाने में दर्ज कराई जा चुकी है। इसके बाद मुखानी थाना पुलिस ने तत्काल हरियाणा पुलिस को सूचित किया और आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं।

25 अगस्त को हरियाणा पुलिस टीम और बालिकाओं के परिजन हल्द्वानी पहुंचे। दस्तावेजों की जांच और वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों बालिकाओं को सकुशल उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  थराली में तबाही का मंज़र... जहाँ घर थे, अब सिर्फ खामोशी है

परिजनों ने बालिकाओं की सुरक्षित बरामदगी और त्वरित कार्रवाई के लिए नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इस सराहनीय कार्रवाई में एसआई रजनी आर्या, कांस्टेबल बलवंत सिंह, सुरेश देवाड़ी और गणेश गिरी शामिल रहे, जिनकी सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता की प्रशंसा की जा रही है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में